दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की मदद से जीबी रोड से एक लड़की को रेस्क्यू किया है. गुरुवार 8 अगस्त को कोलकाता के एक शख्स ने दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था की उसकी 27 वर्षीय बहन, रानी (बदला हुआ नाम) को पहले कोलकाता से बेहतर नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाया गया और फिर यहां लाकर जीबी रोड के एक कोठे पर उसे बेच दिया गया. इसके बाद परिवार वालों ने कोलकाता में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर लड़की की तलाश शुरू कर दी. लेकिन रानी का पता लगा पाने में कोई कामयाबी हासिल नही हुई. इस बीच पीड़िता के भाई को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसकी बहन दिल्ली के जीबी रोड स्थित एक कोठे में है. ये सुनकर रानी के भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई, वो तुरंत दिल्ली आया और करोलबाग में उस आदमी से मिला जिसने कॉल किया था. वह आदमी भी बंगाली था और उसने बताया कि वह एक ग्राहक के रूप में जीबी रोड पर गया था. जहां उसकी बहन ने उसे वहां से निकालने के लिए विनती की और अपने भाई तक बात पहुंचाने के लिए भाई का फोन नंबर दिया. वीडियो देखें.
The Delhi Commission for Women and the Delhi Police have rescued a Kolkata woman from a brothel situated at the GB Road red light area on Friday. The 27-year-old woman worked with a leading company in Kolkata and came here after a man assured her of a better job opportunity. She was rescued on Thursday night after the DCW received a complaint from her brother. Her family had lodged a missing complaint in Kolkata. Watch video to keep for detailed information