राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज़ रफ़्तार का कहर.... रोहिणी इलाके में रेत से भरा डंपर ऑडी कार पर पलटा. दुर्घटना में कार में सवार एक परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत ....हादसे में डंपर के नीचे दबकर हुई पति पत्नी और माँ की मौत.सड़क हादसे में 4 साल का बच्चा घायल ....रोहिणी के KN काटजू थाना इलाके में हुई घटना.नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर 19 साल की लड़की ने दी जान. परिजनों का आरोप एक लड़का लड़की को काफी दिनों से कर रहा था परेशान..नोएडा सेक्टर 82 में कैश वैन में लूट, बाइक सवार बदमाशों ने लूटे चालीस लाख. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए मौके से फरार हुए बदमाश.
In an accident which took place in Rohini in Delhi, 3 people of the same family have lost their lives. The accident took place when a dumper truck overturned on an Audi car. The accident claimed three lives and left one 4 year old child injured. Watch Video.