scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: फाइनेंसर की संदिग्ध मौत

क्राइम 360: फाइनेंसर की संदिग्ध मौत

शकरपुर में एक फाइनेंसर की संदिग्ध मौत, घर के कमरे में ही पंखे से लटकी मिली हाथ पैर बंधी लाश. परिजनों के मुताबिक कृष्णा दुबे ने कमरा अंदर से बंद कर की खुदकुशी, लेकिन हाथ पैर बंधे होने से गहराया हत्या का शक. मां और पिता के शोर मचाने पर जमा हुए आसपास के लोग, पुलिस ने सूचना पाकर शव को कब्जे में लिया. इसके अलावा नेताजी सुभाष पैलेस में देर शाम युवक पर जानलेवा हमला.  पार्क में दौड़- दौड़ा कर किया चाकू से हमला. अस्पताल पंहुचने से पहले ही शानू की मौत, इलाके के ही रहने वाले थे तीनों बदमाश.

The suspicious death of a financier in Shakarpur has left everyone in shocked. The body of the financier was found inside a room, hanging from the fan, his hands and legs were also tied. According to the family, Krishna Dubey has committed suicide but the condition in which the body has been found is indicating that it is a murder. As soon as the police got the news, the police took the body in its custody.

Advertisement
Advertisement