बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर....तेज रफ्तार SUV कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर...हादसे में स्कूटी सवार की मौत..2 घायल... हादसे के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत नाजुक.. हादसे के वक्त कार पंजाबी बाग से पीरागढ़ी की तरफ जा रही थी...तभी रेड लाइट पर पहले स्कूटी चालक को टक्कर मारी फिर एक राहगीर इसकी चपेट में आ गया...और फिर थोड़ी दूर जाकर कार नाले में पलट गई..