वसंत कुंज में दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से किया गया जानलेवा हमला..... आपसी रंजिश में हमले का शक. शंकर कैंप में रहने वाला रेहान वसंत कुंज के कैंप में अपने दोस्तों से मिलने आया था तभी झाड़ियों के पास दर्जनभर हमलावरों ने किया हमला. रेहान के दोस्तों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भागने में कामयाब हुए हमलावर....घायल रेहान को फोर्टिस हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती. पुलिस अटेंप्ट टू मर्डर का मुकदमा किया दर्ज .... रेहान को पहले भी इन लड़कों ने WhatsApp पर जान से मारने की दी थी धमकी.