scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: युवक की गोली मारकर हत्या

क्राइम 360: युवक की गोली मारकर हत्या

विकासपुरी में एक शख्स की उसके ही घर के बाहर गोली मारकर हत्या. बदमाशों ने मृतक अमित कोचर को उसके घरके बाहर निकाला. कार में बैठाया और उसे गोली मार दी. आनन फानन में अमित को अस्पताल ले जाया जाता है. जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है.  द्वारका में कार की लूट के आरोप में पुलिस ने  तीन युवकों को किया गिरफ्तार.  पुलिस ने तीनों को तिहाड़ जेल भेजा.  पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई कार और कैश भी बरामद किया है.

In Vikaspuri area of Delhi, a man was shot dead outside his house. The goons called the victim, Amit Kocher out of his house and then shot him dead. Amit Kocher was rushed to the hospital where the doctors declared him dead. Watch video.

Advertisement
Advertisement