दिल्ली हिंसा में हर दिन बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा. अब तक 41 लोगों की मौत. दिल्ली हिंसा में अब तक पुलिस ने दर्ज किए 123 FIR. कुल 630 लोग गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए. प्रभावित इलाकों में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर रही है पुलिस..छतों पर रखे पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की तलाश. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम अरविंद केजरीवाल बोले, हिंसा पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है. केजरीवाल के मुताबिक रात में भी एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई, खाना बांटने का काम भी किया गया शुरू. केजरीवाल बोले एनजीओ और RWA की पूरी मदद भी मिल रही है... बेघरों को रैन बसेरों में शिफ्त करने का काम शुरू. देखें क्राइम 360.