कार में जाम छलक रहे थे. जैसे जैसे नशा सर चढ़ा गाड़ी की रफ्तार बेकाबू होती चली गयी...और फिर डिवाईडर को तोड़ती हुई वो गाड़ी सड़क के दूसरी ओर जा गिरी...कार में सवार युवकों को लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला...ये हादसा डीएनडी पर हुआ...फिलहाल एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है.