द्वारका में एनकाउंटर के बाद तेवतिया गैंग का मास्टरमाइंड प्रिंस पकड़ा गया. ये शातिर अपराधी हत्या, लूट समेत कई मामलों में वांछित था. मुठभेड़ तड़के साढ़े 5 बजे द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने जब प्रिंस को रूकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में प्रिंस के पैर में गोली लग गई और वो पकड़ा गया. प्रिंस पर हत्या और हत्या की कोशिश के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में जुटी पुलिस. एनकाउंटर के दौरान प्रिंस के साथ मौजूद उसका दूसरा साथी फरार हो गया. देखिए क्राइम 360.