द्वारका सेक्टर 11 में गन पॉइंट पर लूट .... बदमाशों ने लूटी एक टोयटा फ़ॉरचुनर गाड़ी.... लूट का विऱोध करने पर एक शख्स पर चालई गोली.... कालू नाम के शख्स को कमर पर लगी गोली... कालू को पास के एक हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती ... कालू अपने किसी साथी के साथ फ़ॉरचुनर से कहीं जा रहा था, तभी हुई लूट... सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है...