चार मंजिला इमारत में चल रही अवैध फैक्ट्री में लगी आग...ज़िंदा जल गये मदद की गुहार लगाते दो मजदूर...गांधीनगर इलाके में दर्दनाक हादसा.इमारत की निचली मंजिल पर था जींस का गोदाम...पहली मंजिल पर हो रहा था कपड़ों पर इस्त्री का काम...शॉर्ट सर्किट से आग लगने का शक.....लैडर डालकर चौथी मंजिल पर सो रहे छह लोगों की पड़ोसियों ने बचाई जान...सभी मकान मालिक के परिवार के सदस्य....सूचना के घंटों बाद पहुंची दमकल और पुलिस.....