scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: आपस में टकराईं 5 गाड़‍ियां

क्राइम 360: आपस में टकराईं 5 गाड़‍ियां

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन  में आपस में टकराईं 5 गाड़ियां. मामूली रूप से घायल हुआ एक शख्स. बाल-बाल बचे बाकी लोग. बताया जा रहा है कि एक गाड़ी का ड्राइवर नींद में था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को उठाया. गांधी नगर में घर के अंदर दादी पोते को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 7 लाख की लूट. रोशनदान के सहारे घर में दाखिल हुए बदमाश. वारदात जिस इमारत में हुई वहां 50 और लोग किराए पर रहते हैं.

Advertisement
Advertisement