scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: दिल्ली में बुलेट चोरों का गिरोह गिरफ्तार

क्राइम 360: दिल्ली में बुलेट चोरों का गिरोह गिरफ्तार

साउथ दिल्ली पुलिस के शिकंजे में लुटेरो का एक ऐसा अंतरराज्जीय गैंग आया है जिसमें गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस गैंग के सरगना एक पति पत्नी हैं जिन्होंने दिल्ली और एनसीआर के कई लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ये गैंग पिछले 5 महीने में लगभग 60 बुलेट और केटीएम बाइक चुरा कर बिहार के सीवान भेज चुके हैं. इनकी गिरफ़्तारी से सीवान में ज्वेलर्स के यहां डकैती और बैंक में लूट जैसी सनसनीखेज वारदात का भी खुलासा हुआ है.

Delhi police have busted an interstate gang of robbers and arrested three members of the circle. The gang was run by a couple. Reportedly, the gang has looted nearly 60 motorbikes in past five months and several loot cases have been registered against them. Find out more details here.

Advertisement
Advertisement