दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. चार दोस्तों पर रेप करने का आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के बहाने युवती को फ्लैट पर बुलाया और रेप कर डाला. उन्होंने युवती से जुबान बंद रखने की हिदायत दी और ऐसा नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी. गैंगरेप पीड़िता की शिकायत है कि पुलिस समझौता करने का दबाव बना रही है. ऐसा नहीं करने पर एक पुलिस महिलाकर्मी ने उसे मारा भी. चारों आरोपी अभी भी फरार. युवती का कहना है कि आरोपियों ने पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ रेप किया.
The gang rape incident has been carried out with a girl in Delhi’s New Ashok Nagar area. Four friends have been accused of rape. They are accused of calling the young woman on the flat and raping her on the pretext of the party. The gang rape victim complained that the police is making pressure to compromise. Four accused still absconding.