scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: गाजियाबाद मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

क्राइम 360: गाजियाबाद मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक बदमाश पुलिस की गोली का उस वक्त निशाना बना, जब गाजियाबाद के लोनी में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पंचलोक इलाके के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की गई. जिसके बाद बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया. इसके बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

The Gaziabad police arrested wanted criminal Mehraj sulemani in an encouter between police and criminal. Sulemani and his two associates were travelling in a Swift Dzire car, when a patrolling team signalled to their car to stop.

Advertisement
Advertisement