गाजियाबाद के आकाश नगर में इमारत गिरने से हुए हादसे के एक दिन बाद मेरठ जोन के कमिश्नर ने घटना स्थल का किया दौरा..मरने वाले के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे का ऐलान. पहले दिसंबर में फिर दोबारा जुलाई में दिए गए थे इमारत को ध्वस्त करने के आदेश, लेकिन फिर भी जारी रहा निर्माण कार्य. जीडीए के चार जूनियर इंजीनियरों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ भी FIR के आदेश दिये गये, पहले ही चार लोगों पर हो चुकी है एफआईआर.