गाजियाबाद के लोनी इलाके में बच्चा चोरी करके भाग रही महिला को लोगों ने पकड़ा .. महिला ने लोगों से बचने के लिए बच्चे को एक नाले में फेंका. नाला सूखा होने से बच्चे की बची जान ...स्थानीय लोगों ने आरोपी महिला को किया पुलिस के हवाले. मासूम बच्चे को उसके माता-पिता को सौंपा गया...आरोपी महिला खुद को बताया बेकसूर. पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ बच्चे को चुराने का मुकदमा किया गया दर्ज .