गाजियाबाद के लोनी में अवैध शराब के ठिकानों पर आबकारी विभाग की छापेमारी...150 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद. बताया जा रहा है कि शराब बनाने की 3 भट्टियां यहा चलाई जा रही थी....गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी. कच्ची शराब को नदी के किनारे जमीन के भीतर छुपा कर रखा गया था....ड्रम में रखे गए थे हजारों लीटर शराब.