गाजियाबाद के सिहानीगेट इलाके में बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली कारोबारी की हुई मौत. मृतक युवक का नाम गगन है..गगन स्कूटी से सब्जी लेकर घर लौट रहा था...तभी बदमाशों ने हमला कर दिया. वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए....उधर इस घटना के बाद दुकानदारों में रोष है.