गाजियाबाद के विजयनगर के कॉसमॉस रिवर हाइटस सोसायटी में देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. घंटों तक सोसाइटी में छात्रों का हंगामा चलता रहा. छात्रों के हंगामे की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. तकरीबन घंटेभर छात्रों ने सोसायटी में काटा बवाल. गाजियाबाद में सीआरपीएफ के एक जवान के साथ मारपीट हुई. अमित शर्मा नाम के इस जवान ने राजनगर एक्सटेंशन में खरीदा था एक फ्लैट. लेकिन अब तक नहीं हुई थी फ्लैट की रजिस्ट्री. देखिए क्राइम 360.