करावल नगर में नाले से बोरे में मिली लड़की की लाश, 26 सितंबर से थी लापता. अपने पुराने ट्यूटर से मिलने के लिए घर से निकली थी छात्रा, आरोपों के आधार पर पुलिस ने ट्यूटर को लिया हरासत में. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के 6th एवेन्यू में प्रॉपर्टी डीलर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा प्रापर्टी डीलर. बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू.