scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: लड़की के कत्ल में बॉडी बिल्डर गिरफ्तार

क्राइम 360: लड़की के कत्ल में बॉडी बिल्डर गिरफ्तार

शुक्रवार को रेवाड़ी में लड़की की लाश मिलने का रहस्य खुल गया है. लड़की की हत्या उसके जिम ट्रेनर दोस्त ने की थी. दोनों कैब में बैठकर हरियाणा जा रहे थे रास्ते में कहा सुनी हुई और ट्रेनर ने दीप्ती को गोली मार दी. इसके बाद ट्रेनर ने कैब ड्राइवर का भी कत्ल कर दिया और गाड़ी लेकर दूर निकल गया. गुजरात के सूरत जाकर उसने कैब बेचने की कोशिश की लेकिन कैब खरीदने वाले डीलर ने  जब पूछताछ की तो कैब चालक की पत्नी ने उसे हत्या की बात बताई.  मामले में गिरफ्तार हेमंत लांबा  राष्ट्रीय स्तर का बॉडी बिल्डर है.

Advertisement
Advertisement