ग्रेटर नोएडा में सुंदर भाटी, अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग के सरगना समेत 127 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई. गैंग के सदस्य जेल में रहकर बाहर अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को शामिल रहे हैं. अवैध वसूली, जमीन पर कब्ज़ा, डरा धमका का ठेका लेने, गवाहों को डराने-धमकाने जैसी अपराधिक काम करना इनका मुख्य उद्देश्य था. गाजियाबाद के लोनी में दर्दनाक हादसा. करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत. एलसीडी में सॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा. हादसे के वक्त घर के लोग सो रहे थे. मरने वालों में पांच साल से लेकर बारह साल तक के बच्चे भी शामिल.
As many as 124 members of three criminal gangs have been booked under the Gangsters Act, officials said on Monday, as the police and the administration in Gautam Buddh Nagar initiated proceedings to attach their properties in a bid to choke their finances. The action comes in the wake of a police analysis of Sundar Bhati, Randeep Bhati and Anil Dujana gangs which concluded that they have outgrown their traditional approach and were now working like a holding firm with subsidiaries in crime sector.