scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: SUV कार चालक ने 15 किलोमीटर तक घसीटा

क्राइम 360: SUV कार चालक ने 15 किलोमीटर तक घसीटा

ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, एसयूवी कार चालक ने मानवता को शर्मसार किया है. बाइक सवार को एस यू वी कार ने टक्कर मारी, उसके बाद बाइक सवार को करीब 15 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी से घसीटते हुए ले गया. बादलपुर थाना इलाके से बाइक बरामद की गई जबकि बुलंदशहर जिले से युवक का शव बरामद किया गया था. कार के नीचे फंसे युवक को सीसीटीवी में आप देख सकते हैं. एक टोल टैक्स के सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं. घटना पिछले महीने 3 तारीख 3 नवंबर को युवक गंगा नहाकर आ रहा था. बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास हुआ था युवक का कार से एक्सीडेंट. मृतक की पहचान सतपाल भाटी के तौर पर हुई. 

Advertisement
Advertisement