ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. ये बदमाश कंपनियों से निकलने वाली गाड़ियों से अवैध वसूली करता था. अशोक भाटी नाम के बदमाश पर कई केस भी दर्ज हैं. उसका एक साथी यतेंद्र भाटी अभी भी फरार है. यतेंद्र एक चर्चित हत्याकांड में शामिल था. ये लोग काफी लंबे समय से इस अवैध उगाही की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गाजियाबाद के लोनी में बंद मकान से चोरों ने लाखों की नकदी और गहने चुरा लिए. घर के लोग एक शादी में गए हुए थे. चोर कई घंटे तक घर में रहे और कोना कोना खंगाल डाला. घर के मालिक मेहराजुद्दीन लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे. उनके मुताबिक 33 तोले सोने के जेवर और लाखों की नकदी चुराई गई है. इस परिवार ने अपने पड़ोसियों पर ही शक जताया है.