ग्रेटर नोएडा स्थित ओमीक्रोन सेक्टर 3 की सोसायटी में लड़के और लड़की की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. मामला यहां की लोटस वेलफेयर सोसाइटी का है. यहां संदिग्ध परस्थितियों मे लड़का और लड़की के शव मिले. माना जा रहा है कि दोनों लाशें काफी दिनों से बंद फ्लैट में फंदे से लटकी थीं. लेकिन किसी को इस बारे में पता नहीं चला. आज खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को बरामद किया. ये इलाका सूरजपुर थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस पड़ताल कर रही है. अभी लड़का, लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.
Omikron Society is located in Greater Noida, where a boy and girl bodies were found.