ग्रेटर नोएडा में 11 वीं की छात्रा के साथ चलती कार में गैंगरेप...आरोपियों ने कार में बंधक बनाकर की हैवानियत...शहर की सड़कों पर 11 घंटे तक दौड़ती रही कार...गैंगरेप के बाद नॉलेज पार्क के पास सुनसान जगह पर छात्रा को फेंककर फरार हुए बदमाश...आरोपियों में छात्रा का रिश्तेदार और क्लासमेट शामिल...तीसरे शख्स को नहीं पहचानती पीड़ित....18 अप्रैल पीड़ित के पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत...बलात्कारियों को अब तक नहीं पकड़ पाई है पुलिस....