14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी गनर महिपाल...गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे पर किया था जानलेवा हमला... गुरुवार को SIT की टीम ने गनर महिपाल को कोर्ट में किया था पेश....अब 1 नवंबर को होगी अगली सुनवाई.... बता दें कि 13 अक्टूबर को एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे पर फायरिंग कर फरार हो गया था आरोपी...बाद में फरीदाबाद से हुई थी गिरफ्तारी..
Haryana policeman shot judges wife and son ‘in cold blood’, says top cop