scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360 फेसबुक पर LIVE सुसाइड

क्राइम 360 फेसबुक पर LIVE सुसाइड

गुरुग्राम में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने आत्महत्या से पहले लाइव चैटिंग की और उसके बाद फांसी लगाने का पूरा लाइव भी फेसबुक पर दिया. इस हादसे में इस युवक की मौत हो गई. इस दौरान युवक अपने फेस बुक दोस्तों को ये भी चेतावनी भी देता रहा कि वो कुछ ही देर में इस दुनिया रुखसत हो जायेगा और सोमवार की रात करीब 9 बजे अमित नाम के इस युवक ने फांसी लगातार अपने ही घर में आत्महत्या कर ली....बताया जा रहा है....पत्नी से झगड़ने के बाद ये युवक काफी परेशान था और उसके बाद इसने खुद को घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब एक घंटे से ज्यादा वो कमरे में ही फंदे से लटका रहा उसके बाद घर वालों को जब शक हुआ तो उसके बाद दरवाजा तौड़कर लोग अंदर गए उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन अमित की मौत हो चुकी थी......इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement
Advertisement