गुरुग्राम में गो-तस्करों और गो टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें बजरंग दल के एक सदस्य को गोली लग गई. घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल गो रक्षक दल को सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर इलाके से गुजरने वाले हैं. जब रक्षक दल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग के बाद गो तस्कर भागने में कामयाब रहे हालांकि गो रक्षक उनका काफी दूर तक पीछा करते रहे. जुर्म से जुड़ी और खबरों के लिए देखते रहें क्राइम 360.