साइबर सिटी गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार लैंड रोवर कार ने दो लोगों को कुचला. मौके पर ही दोनों की मौत. हादसे में मारे गए दोनों वाटिका चौक के पास सड़क के किनारे गोल गप्पे का ठेला लगाते थे. रात करीब 10 बजे दोनों अपने घर जा रहे थे तभी सेक्टर 56 की तरफ से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद कार के दोनों साइड के एयर बैग खुल गए. वहीं हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक. नोएडा सेक्टर 11 में मोबाइल स्नेचर की पिटाई का लाइव वीडियो आया सामने. दिन दहाड़े मोबाइल छीनकर भाग रहा था शातिर.
Two teenaged brothers were crushed to death after being hit by a speeding SUV in Gurugram late on Sunday. The incident occurred nera Vatika Chowk on Golf Course Extension road.