गुरुग्राम के बसई रोड इलाके में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार बस की चपेट में आ गया. युवक गुरुग्राम सिटी से फरुखनगर की तरफ जा रहा था. सीसीटीवी में हादसे की तस्वीरें कैद हो गईं. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया. देखे अब तक की सभी बड़ी खबरें.
A bus ran over youth in Gurugram today. The accident was caught in CCTV footage. The Youth was trying to overtake the bus which led to the accident. The bus driver got away after the incident. Police have registered an FIR. Watch latest news update now.