गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर फिर हुई गुंडागर्दी. गाड़ी सवार से टोल टैक्स मांगने पर गाड़ी सवार ने टोलकर्मी पर तानी पिस्तौल. बिना टोल टैक्स दिए हवा में हथियार लहराते हुए बदमाश टोल बूथ से निकले. गुंडागर्दी की ये तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुईं कैद. इससे पहले भी खेड़कीदौला टोल पर हो चुकी हैं दर्जनों वारदात. नरेला के सनोठ गांव में 9 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत. घर के पास गली में पाइप में अचानक करंट आने से चपेट में आई बच्ची. तकरीबन 20 मिनट तक करंट लगने की वजह से तड़पती रही बच्ची लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया.
A man flashed a gun at the Kherki Daula toll plaza on Wednesday to avoid paying toll. The incident was caught on CCTV. A car with Haryana registered number was stopped at the toll plaza and when asked to pay toll, one passenger stepped out and pointed the gun at the toll operators. Watch video.