scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: सेना के डॉक्टर की रहस्यमयी मौत, ट्रैक पर धड़ से अलग मिला सिर

क्राइम 360: सेना के डॉक्टर की रहस्यमयी मौत, ट्रैक पर धड़ से अलग मिला सिर

भारतीय सेना के अधिकारी की रहस्यमत हालत में मौत हो गई है. उनका शव दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला, अधिकारी का गला शरीर से अलग पड़ा था. मृत अधिकारी का नाम कैप्टन डॉक्टर दिवाकर पुरी है. कैप्टन दिवाकर सेना के स्वास्थ्य विभाग में तैनात थे. वे लखनऊ से दिल्ली वापस आ रहे थे. जैसे ही ट्रेन यार्ड के पास पहुंची, ट्रेन के स्टाफ ने देखा कि कैप्टन मिसिंग हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

An Indian Army officer s body was found on the railway track of Old Delhi Railway Station here on Monday afternoon. The deceased has been identified as Captain Diwakar Puri. Captain Puri was from the Army Medical Corps. Delhi Police is investigating the incident. Watch this episode of Crime 360.

Advertisement
Advertisement