दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक ही परिवार की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद में सोते वक्त शख्स ने अपनी पत्नी, पांच साल के बेटे और दो जुड़वां बेटियों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया. घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है जहां आरोपी सुमित ज्ञान खंड चार स्थित एसएस-175 बी में पत्नी अंशु बाला (32) 5 साल के बेटे परमेश और दो जुड़वां बेटियों के साथ रहता था. शनिवार रात करीब 3 बजे सुमित ने पत्नी और तीनों बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वह फ्लैट बंदकर फरार हो गया.
A software engineer near Delhi allegedly killed his wife and three young children on Sunday, an act he followed up with a confession video on a family WhatsApp group, the police said. The man, who lives in Ghaziabad, is missing after telling his brother in law that he is going to commit suicide, the police said.