scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम 360: नोएडा में IPL सट्टेबाजी गिरोह पर STF का छापा

क्राइम 360: नोएडा में IPL सट्टेबाजी गिरोह पर STF का छापा

यूपी STF ने नोएडा सेक्टर 93 की एक बिल्डिंग में छाप मारकर IPL मैच में सट्टा लगा रहे 7 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया. इन सट्टेबाजों ने एक वेबसाइट बनाई थी, जिसके जरिए वे लोगों से ऑनलाइन बात कर सट्टेबाजी को अंजामदेते थे. STF के छापे में सट्टेबाजों से 27 लाख कैश और 16 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं. वहीं बदरपुर में एक कार ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी. मथुरा रोड फ्लाईओवर पर हुए इस हादसे में बाइक सवारफ्लाईवर से नीचे जा गिरे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्स में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement