दिल्ली पुलिस ने विदेश भेजकर आईवीएफ के जरिए बेटा पैदा करने का दावा करने वाला गैंग पकड़ा है. ये गैंग अब तक 6 लाख लोगों को विदेश भेज चुका था. गैंग कॉल सेन्टर के जरिए लोगों को विदेश भेजता था. जहां उन्हें इलाज के ज़रिए बेटा पैदा करने का वादा किया जाता था. महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाइलैंड में भेजा जाता था, जहा भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक नहीं है.
Delhi Police has exposed a gang in raid against clinic offering gender identification services. The gang operated out of a call center where several couple would offer IVF(in-vitro fertilization) and promise to take them to abroad, promising a male child. For more details, keep watching our show Crime 360.