आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने दिल्ली कूच आंदोलन को फिलहाल 15 दिनों के लिए टाल दिया है. सोमवार को होने वाला दिल्ली कूच हरियाणा सरकार के साथ बातचीत के बाद टाल दिया है. हालांकि जाटों का सांकेतिक धरना जारी रहेगा. जाटों ने नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन की धमकी दी थी. आंदोलन की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली की कई जगहों पर ट्रैफिक जाम रहा.