JNU कैंपस में अटेंडेंस को लेकर छात्रों का भारी हंगामा, स्टाफ को बनाया बंधक. बंधक बनाए जाने के बाद एक कर्मचारी की बिगड़ी तबियत...एंबुलेंस से ले जाया गया अस्पताल...जेएनयू ने जारी किया था अटेंडेंस अनिवार्य करने का फैसला...फैसले के विरोध मैं कैंपस में जमकर हंगामा...एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक के बाहर इकक्ठा हुए सैकड़ों छात्र छात्राएं...रात करीब डेढ़ बजे तक की जमकर नारेबाजी....