कन्हैया नगर इलाके में स्कूल वैन हादसे में एक 7 साल की गरिमा नाम की बच्ची की मौत हो गई है. सुबह सुबह यहां एक स्कूल वैन दूध के टैंकर से टकरा गई थी. इस हादसे में करीब 18 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के बाद परिजनों ने काफी हंगामा भी किया. फिलहाल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.