मोती नगर में कांवड़ियों ने जमकर मचाया उत्पात, कार से हुई मामूली टक्कर के बाद पलट दी गाड़ी. कांवड़ियों ने कार पर बोला हमला, कार पर किया लाठी और डंडों से वार...मोती नगर में कांवड़ियों के उत्पात के दौरान देर तक लगा रहा जाम, मूक दर्शक बनी पुलिस देखती रही तोड़फोड़. नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर जाम, कांवड़ियों की वजह से लगा जाम. कांवड़ियों के शहर में आने को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया.