कुवैत भेजने के नाम पर एक शख्स ने लगाया लाखों का चूना. करीब 100 से ज्यादा लोगों को ये शातिर बना चुका है ठगी का शिकार. बदरपुर इलाके में हिबन नाम से शख्स ने खोला था अपना दफ्तर. कई लोगों से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी. ठगी का शिकार होने वाले ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के रहने वाले हैं..शख्स ने कुवैत की एक कंपनी का फर्जी ऑफर लेटर और जाली दस्तावेज बनाकर लोगों को दे दिया. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद नाम न मिलने पर लोगों को पता चला. जिसके पीड़ित लोगों ने थाने में की शिकायत. अपने दफ्तर में ताला लगाकर फरार हुआ आरोपी शख्स, पुलिस कर रही है तलाश.