राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पार कर रहे एक शख्स को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गया. पीड़ित शख्स को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.घटना दिल्ली के मोतीबाग चौक इलाके की है. चश्मदीदों के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक शख्स सड़क पार कर रहा था.