कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार की सुबह आग की ख़बर से हड़कंप मच गया. ये हादसा करीब 3.30 बजे के करीब हुआ. पहले आग एक फैक्ट्री की छत पर लगी और देखते ही देखते आसपास की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की छत पर फर्नीचर बनाने का काम होता था, जिसकी वजह से बड़ी मात्रा में लकड़ी और पेंट होने के कारण आग काफी तेजी से फैली और नुकसान होता गया. राहत की बात रही कि इस हादसे में जान की हानि नहीं हुई. दमकल की टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चल सका है.
A major fire broke out in a factory in Kirti Nagar area of Delhi on Sunday. According to reports, the incident happened at 3.30 am in the morning. Furniture contruction work was going on the roof of the building when the incident took place. Fire tenders reached the spot and doused the flames. No casualty has been reported so far. The cause of the fire is yet to be ascertained. Watch this video for more details.