बल्लभगढ़ के पास ईएमयू ट्रेन में जुनैद की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया...देर रात आरोपी को पुलिस महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का कराया मेडिकल ...आज अदालत में किया जाएगा पेश. आरोपी नरेश की सूचना मिलने पर सीआईए, ऊंचा गांव और रेलवे पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र से आरोपी को किया था गिरफ्तार. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में 5 लोगों की पहले भी की थी गिरफ्तार. दिल्ली के सफदरजंग फ्लाईओवर के पास बीती रात हुई एक बड़ी दुर्घटना...सफदरजंग की तरफ से साउथ एक्स की ओर जा रहे एक ट्रक का बैलेंस बिगड़ने से हुआ भयानक हादसा. हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत दूसरी गाड़ियों में सवार 8 लोग घायल...एम्स मे कराया गया भर्ती. दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में 2 पक्षो में पार्किंग को लेकर हुई कहासुनी...झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की तोड़ी गाड़ी. देखिए क्राइम 360 ....