पश्चिम विहार इलाके में एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर की लाइव आत्महत्या....मौत को गले लगाने से पहले गौरव ने मौके पर छोड़ा 17 पन्ने का एक सुसाइड नोट. सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप...9 साल पहले हुई थी मृतक गौरव गोयल की शादी. शादी के बाद दोनों में होती थी कहासुनी..लेकिन कुछ महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी मृतक गौरव की पत्नी...अकेलेपन में आकर गौरव ने की आत्महत्या. परिजनों ने गौरव की पत्नी ऋतु के परिवार वालों के खिलाफ थाने में दी शिकायत...ऋतु के परिवार वालों ने भी मृतक गौरव के परिवार वालों के खिलाफ दी थाने में शिकायत.
In a shocking incident, a 34-year-old man allegedly committed suicide by hanging himself from a ceiling fan of his house in outer Delhi Mianwali Nagar area, police said Tuesday. The man, identified as Gaurav Goyal, allegedly committed suicide on October 31, they said. He left a suicide note in which he has accused his in-laws of allegedly 'forcing' him to stay with them and also keeping him away from his son, police said. In his suicide note, Goyal wrote he got married on April 29, 2009.