नोएडा में एक परिवार के सभी सदस्यों ने की खुदकुशी. पहले पति ने शुक्रवार सुबह जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर की आत्महत्या. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने 5 वर्षीय बेटी के साथ फांसी के फंदे से लटककर की खुदकुशी. चेन्नई का रहने वाला था परिवार. तीन महीने पहले ही दिल्ली शिफ्ट हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, खुदकुशी की वजह साफ नहीं. पुलिस तफ्तीश में जुटी. नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. दोनों बदमाशों को लगी गोली. दोनों बदमाश गिरफ्तार.
A woman and her five-year-old daughter were found hanging in their apartment in Sector 128 in Noida, hours after her husband jumped in front of a train at JLN Stadium Metro station on Friday. Initial reports suugest that the family hailed from Chennai and was settled in Noida from the last three months. Meanwhile, the bodies have been sent for postmortem and probe is underway. Watch Crime 360 for the top headlines.