नरेला के अलीपुर से एक बडी खबर सबसे पहले आपको देते हैं. दो 14 साल के बच्चों ने एक पड़ोसी बच्चे को अगवा किया और मर्डर कर दिया. सात साल का मासूम बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था. मर्डर करने के बाद दोनों लड़कों ने एक लाख की फिरौती मांगी. हैरत की बात ये कि बच्चे का कत्ल करके सीआईएसएफ कैंपस में फेंक दिया गया जो सुरक्षित माना जाता है.