ग्रेटर नोएडा में रिजिनल मैनेजर गौरव चंदेल के अपहरण, लूट के बाद हत्या के मामले में खुलासा. गौरव चंदेल की गोली मारकर की गई हत्या. गौरव के सर में दो गोली मारी गई थी. नोएडा पुलिस ने जांच के लिए तीन टीमों का किया गठन. गौरव चंदेल की हत्या कर बदमाशों ने गाड़ी लूटकर. नोएडा में परथला चौक के करीब फेंका था शव. परिवारवालों ने पुलिस पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई ना करने पर लगाया आरोप. परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल,,उनका कहना की पुलिस अगर चाहती तो बच सकती थी जान.