राजधानी के पौश न्यू फ्रेंड्स इलाके में पुलिस और नामी गैंगस्टर के बीच फायरिंग शुरू हो गई.. गनीमत ये रही कि पांच राउंड चली फायरिंग में कोई ज़ख्मी नहीं हुआ.. अलबत्ता गैंगस्टर मटरू उर्फ चांद को पुलिस ने धर दबोचा.. बताया जा रहा है कि 50 हज़ार के इस इनामी बदमाश पर दो दर्जन से ज़्यादा हत्या और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज थे.